बैठक

पीएम आवास स्वीकृत ग्रामों का एसडीएम करें निरीक्षण-सीईओ जिला पंचायत यादव…हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में लाए तेजी

विभिन्न शिकायत पोर्टल में लंबित आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण

रायगढ़, 26 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने कहा कि पीएम आवास योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सभी एसडीएम पीएम आवास स्वीकृत ग्रामों का निरीक्षण करें, साथ ही आवास की प्रगति, राशि वितरण की मॉनिटरिंग करें।
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने पीएचई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन अंतर्गत बनाए जा रहे उच्च स्तरीय जलागार के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जलागार निर्माण के कार्यों में प्रगति लाए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत सोर्स उपलब्ध एवं अनुपलब्ध होने की स्थिति में लंबित कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने आगामी होने वाले प्री बोर्ड तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयारी करवाये, जिसमें उन्हें आंसर लिखने के तरीके, डायग्राम की तैयारी के साथ ही कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग से जिले के सीएचसी में पदस्थ डॉक्टरों की उपस्थिति के संबंध में विशेष निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज में कचरा उठाव एवं विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने विभिन्न शिकायत पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों का निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग की जानकारी ली, जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि 300 से अधिक युवाओं को योजनाओं से लाभांवित किया जा चुका है। उन्होंने पशुपालन विभाग से पशु गणना की स्थिति की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल विभाग को निर्देशित किया कि अनुदान प्राप्त संस्थाओं द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, सभी एसडीएम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अग्निवीर भर्ती के तैयारियों को संबंध में दिए निर्देश
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने आगामी 4 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले अग्निवीर भर्ती रैली की व्यवस्थाओं के संबंध समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उनके दिए दायित्वों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, ट्रैक निर्माण, रहने जैसे विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली।

Latest news
चुनौतियों के आधार पर खुद को ढ़ालना कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...जिला... भू अर्जन के लिए प्रस्ताव या अधिसूचना प्राप्त भूमि की अब नहीं होगी बिक्री, डाइवर्सन या बंटवारा...छत्त... रायगढ़ में एनएसएस की सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को या... सुशासन तिहार: छपोरा एवं खडग़ांव में लगा समाधान शिविर...महिला समूह को मिला सीआईएफ राशि, समूह की महिला... पीतांबर नायक ने खेती में किया नवाचार, तरबूज, पपीता, खीरा जैसे फसलों से कमा रहे लाखों...विभागीय मार्ग... बंगुरसिया में लगा आवास हितग्राहियों के लिए जनचौपाल महिलाओं एवं युवतियों के लिए शुरू होगा प्रोग्रामिंग एवं लाइफ स्किल का आवासीय प्रशिक्षण...16 मई को नगर... 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग लगा रहा शिविर...16 मई को सुबह ... पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, तीन पंचायत सचिव निलंबित....पीएम आवास निर्माण की प्रगति के लिए करें न... कया घाट से केलो विहार जाने केलो नदी में 8 करोड़ 22 लाख की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल...ओपी ने कहा ...