पीएम आवास –ग्रामीण

#पीएम आवास– ग्रामीण# जिले में 32 हजार आवास निर्माण का वृहत अभियान शुरू, 3 माह में पूर्णता का है लक्ष्य

जिला से लेकर जनपद स्तर तक प्रतिदिन अधिकारी कर रहे फील्ड विजिट

कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव प्रगति की कर रहे नियमित समीक्षा

रायगढ़, 22 नवंबर 2024/ रायगढ़ जिले में 32 हजार आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इसके लिए पहली किश्त हितग्राहियों को जारी कर दी गई है। आवास निर्माण शुरू करने और तय समय के भीतर काम पूरा करने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में पूरे जिले में व्यापक अभियान की शुरुआत की गई है।
इस अभियान का उद्देश्य ऐसे सभी हितग्राही जिन्हें आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है और पहली राशि प्राप्त हुई है उनके घर के निर्माण कार्य को शुरू कराना, यदि कोई समस्या आ रही है तो उसे दूर करना जिससे आवास निर्माण बिना किसी परेशानी के निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में रायगढ़ जिले को 45091 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक लक्ष्य वाले जिलों में 05 वें स्थान पर है। इतने वृहद लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के द्वारा कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ-साथ सभी अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) एवं उपअभियंता को भी प्रतिदिन फील्ड विजिट करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं उनसे प्रतिदिन आवासों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
जिला रायगढ़ में वर्ष 2024-25 में 36031 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति कर दी गई है जिसमें से 32027 हितग्राहियों को प्रथम किश्त एवं 3288 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि जारी कर दी गई है। विगत 15 दिवसों में लगभग 2 हजार अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कर द्वितीय किश्त की राशि प्रदाय किया गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 के तक के लंबित आवासों को दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के समस्त आवासों को अगामी 03 माह में पूरा करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है एवं उसी रूप रेखा में आगे बढ़ रही है।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...