शराब तस्कर गिरफ्तार : TVS XL पर शराब तस्करी करते आरोपी को जूटमिल पुलिस ने कार्यवाही में पकडा,30 पाव शराब जब्त

रायगढ़, 16 फरवरी। थाना जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। कल दिनांक 15 फरवरी 2025 के दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि कोड़ातराई निवासी बलदेव साव अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए TVS XL वाहन से कबीर चौक से कोड़ातराई की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक शिव वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधान आरक्षक शिव वर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने FCI गोदाम मेन रोड किनारे संदिग्ध वाहन TVS XL 100 (क्र. CG13AA6207) को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन में प्लास्टिक थैले में रखी हुई देशी प्लेन मदिरा की 30 शीलबंद शीशियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी बलदेव साव (पिता गणेश साव, उम्र 50 वर्ष, निवासी कोड़ातराई, थाना जूटमिल, रायगढ़) ने उक्त शराब को अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध की श्रेणी में आने पर पुलिस ने उसके कब्जे से 30 शीशियां देशी प्लेन शराब (कीमत 2700 रुपये) और दोपहिया वाहन TVS XL 100 (क्र. CG13AA6207) जब्त कर लिया। थाना जूटमिल में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक तरुण महिलाने और समीर बेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।