अवैध शराब पर कार्यवाही

चक्रधरनगर पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा: ग्राम विजयपुर और मनुवापाली में दो गिरफ्तार, 37 लीटर महुआ शराब बरामद

रायगढ़, 20 जनवरी 2025। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस ने निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए कल 20 जनवरी को भी दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 37 लीटर महुआ शराब बरामद की।

विजयपुर में छापेमारी: 25 लीटर महुआ शराब जब्त
पहली कार्रवाई ग्राम विजयपुर कोरियादादर में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक उरांव नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए जमा कर रहा है। प्रधान आरक्षक संजय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। दीपक उरांव (21 वर्ष) को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक छोटे प्लास्टिक ड्रम में 25 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹7500) बरामद हुई।

मनुवापाली में दूसरी कार्रवाई: 12 लीटर शराब बरामद
दूसरी कार्रवाई ग्राम मनुवापली में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रहलाद यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्लास्टिक की जरीकेन और बोतलों में 12 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1200) बरामद हुई।
दोनों मामलों में थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 35 और 36/2025, धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, श्यामदेव साहू, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, शांति मिरी और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे। चक्रधरनगर पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार