जुआड़ी गिरफ्तार

चौकी खरसिया पुलिस ने गस्त दौरान पुरानी बस्ती पर किया जुआ रेड, फड से 6 गिरफ्तार,₹22170 जप्त

27 अक्टूबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए खरसिया पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, बीते रात चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में पुरानी बस्ती के गली रोड इलाके में छापा मारा गया। इस कार्यवाही के दौरान छ: लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जुआ फड पर गिरफ्तार जुआडियान के नाम और विवरण:

  1. राहुल राठौर (उम्र 33, पिता – राजेश राठौर)
  2. रमेश राठौर (उम्र 34, पिता – नाथूराम राठौर)
  3. हितेश राठौर (उम्र 33, पिता – स्वर्गीय भीष्म सिंह)
  4. आयुष राठौर (उम्र 28, पिता – देवचरण राठौर)
  5. अरुण राठौर (उम्र 37, पिता – स्वर्गीय खिलावन राठौर) सभी पुरानी बस्ती खरसिया
  6. लक्ष्मीनारायण साहू (उम्र 42, पिता – दुजेराम साहू) रायगढ़ चौक खरसिया इन सभी आरोपियों के पास से कुल रु. 22,170 नकद राशि, 52 पत्तों का तास सेट, और एक प्लास्टिक बोरी बरामद की गई, जिन्हें मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी संजय नाग द्वारा जुआरियों को जुआ -सट्टा, अवैध गतिविधियों से दूर रहने की सख्त समझाइश दी गई है।
Latest news
खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ... जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या...कलेक्टर श्री चतुर्वेद... जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्य वेरीफाई कर पंचायतों को करें हेण्डओवर-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...बिरहोर बाह... जाली ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश... घरघोड़ा पुलिस ने दस्तावेज में कांटछांट ... कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा"