बैठक
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक 2 सितम्बर को

रायगढ़, 29 अगस्त 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में 2 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष, रायगढ़ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संंबंध में आवश्यक बैठक आयोजित होगी।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01.01.2025 की स्थिति में संपन्न कराया जाना है तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्री-रिवीजन एक्टीविटीज अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा घर-घर सर्वे कर सत्यापन का कार्य तथा मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण 18 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है।