करेंट का कहर
रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र में करेंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की दर्दनाक मौत, जिम्मेदार कौन ?

वन विभाग में मचा हड़कंप , वन अमला मौके पर मौजूद
रायगढ़।तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हांथी कि मौत हो गई है । प्रथम दृष्टिया 11 केवी तार के करंट कि चपेट में आने से हाथियों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़े मादा हांथी, 1 युवा व 1 शावक कि मौत हो गई है
घटना 24 अक्टूबर के रात की बताई जा रही है। मौके पर रायगढ़ DFO स्टाइलों मंडावी , एसडीओ फारेस्ट के पी डिंडोरी घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता सहित क्षेत्र के घरघोड़ा तमनार वन कर्मी मौके पर मौजूद है।