निरीक्षण

पीएचई सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण…बेहतर संचालन से ग्रामीणों को मिलेगा लम्बे समय तक लाभ…

रायगढ़, 24 अक्टूबर 2024/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण में आज ग्राम-मिड़मिड़ा, रेगालपाली, चिखली पहुंचे। यहां उन्होंने ओवरहेड टैंक का निरीक्षण कर संचालन के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ.एम.एल.अग्रवाल, बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय सिंह, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी उपस्थित रहे।
पीएचई सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ग्राम-रेंगालपाली में निर्मित उच्च स्तरीय टंकियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जल जीवन मिशन से मिली सुविधा के संबंध में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि घर तक नल लग जाने से पेयजल के लिए काफी सुविधा मिली है। पूर्व में हैण्डपंप एवं बोर से पानी भरा जाता था। रेंगालपाली सरपंच श्री राकेश ने बताया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत तीन गांव आते हैं। रेंगालपाली में 108 कनेक्शन है, जहां नियमित रूप से सुबह-शाम पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। पीएचई सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने रेंगालपाली सरपंच से कहा कि सभी आपके संसाधन है जितना बेहतर संचालन करेंगे ग्रामीणों को इसका लाभ लम्बे समय तक मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान पीएचई सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक मिड़मिड़ा के ओवर हेड टंकी देखने पहुंचे, यहां उन्होंने सरपंच से गांव के नल कनेक्शन की जानकारी ली। सरपंच गुलापी उरांव ने बताया कि वर्तमान में 382 नल कनेक्शन है। जो सभी चल रहे है, ग्रामीणों ने बताया कि नल के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने पंप ऑपरेटर से कार्य प्रणाली, टैंक कैपिसिटी एवं क्लोरिनेशन के संबंध में जानकारी ली। जिस पर बताया कि दिन में तीन बार पेय जल ग्रामीणों को प्रदान की जा रही है। इसके साथ हो क्लोरिनेशन का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम-चिखली के जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए पानी टंकी एवं नल के माध्यम से घरों तक पहुंच रहे जल प्रदाय को देखा।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार