
रायगढ़ । पिछली दरमियानी रात करीब 11 बजे शकरबोगा सांपखंड सड़क पर तेज रफ्तार चल रहे तीन सवारी बाइकर्स ने बिजली पोल में जा टकराए । टक्कर इतना जबरदस्त था कि बिजली खंबा तीन टुकड़ा हो गया है। वही बाइक क्रमांक C G 13 AV 2178 चकमाचुर हो गया है । हो हल्ला मचने पर संपखंड कार्यक्रम में कार्यरत लोगों ने आकर तीनो को उठाया वही वही एक व्यक्ति बिजली तार में फंस गया था हालाकि उसे कोई करंट नही लगा है।लेकिन तीनो बाइक सवार को अन्य मोटर साइकिल में घायल अवस्था में उनके अन्य साथियों के द्वारा ले जाने की बात स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी कह रहे हैं। बाइक सवार तीनो व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। बाइक सवार गोवर्धन पुर रायगढ़ के बताए जा रहे है । घटना के बाद लोइंग से बिजली कर्मी पहुंचे और मरम्मत कर बिजली बहाली की । घटना को लेकर चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि अभी तक घटना की जानकारी उन्हे नही मिली है।अगर अस्पताल में भर्ती होंगे तो उन्हे सूचना मिल जायेगी ।



