पोषण मेला

प्राथमिक शाला छपोरा में पोषण मेला का हुआ आयोजन

रायगढ़, 28 सितम्बर 2024/ हमने भी मन में ठाना है, हर बच्चे को स्वस्थ बनाना है। आओ हम सब कदम बढ़ाए, कुपोषण को दूर भगाएं। इस नारा को चरितार्थ करने के लिये पूरे देश में कुपोषण के स्तर में व्यापक कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण माह का आयोजन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल के निर्देशानुसार एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक मायाराम गुप्ता के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला छपोरा, संकुल केन्द्र छपोरा, विकास खण्ड पुसौर जिला रायगढ़ में पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को संतुलित भोजन, पौष्टिक आहार से संबंधित सामग्रियों को एकत्रित कर मेला का आयोजन किया गया।
उक्त मेले में पोषण युक्त सामग्री जैसे आलू, टमाटर, पत्ता गोभी, सेमी, लाल भाजी, मूली, गाजर, मुनगा की भाजी, कद्दू की भाजी, कोचाई की भाजी, भिंडी, करेला, लौकी, तरोई, धनिया की पत्ती, खीरा, नीबू तथा अन्य हरी सब्जियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की दाले जैसे अरहर की दाल, मूंगदाल, उड़ददाल जैसे पंच रत्न दाल के साथ आचार, पापड़, सोया बड़ी, के साथ मेले में केला, सेव, संतरा के साथ मौसमी फल भी रहे। इन सभी के साथ अंकुरित की गई चने और दाल भी मेले की शोभा बढ़ा रही थी। कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा सभी रसोईया के साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के दोनों एसएमसी अध्यक्षों के साथ सदस्यों की भी उपस्थित रही। जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की सराहना भी की। साथ में शाला के प्रधान पाठक प्रदीप कुमार साहनी द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय पोषण दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा साथ ही बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया। उपस्थित माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गंगाराम प्रधान द्वारा भी बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पोषण मेला की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शाला की शिक्षिका अलका मिश्रा द्वारा भी बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पोषण मेला के बारे में बताया एवं आओ हम सब मिलकर कदम बढ़ाए, कुपोषण को दूर भगाएं। कुपोषण को जड़ से मिटाना है, सुपोषण की लहर चलना है। जब मिलेगा सबको पोषण, तभी होगा देश रोशन। चलो शुरू करें पोषण अभियान जिससे होगा जन-जन का कल्याण। जैसे महत्वपूर्ण नारे लगाते हुए कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए सभी को जागरूक किया गया, साथ ही उक्त मेले की आयोजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी रही।
कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य सहायता समूह की अध्यक्षा तपस्विनी प्रधान तथा उनके साथ उनके समस्त समूह के सदस्यों, प्राथमिक शाला एसएमसी अध्यक्ष खीर कुमारी डनसेना, माध्यमिक शाला एसएमसी अध्यक्ष दिलेश्वर डनसेना, शिक्षक विनय मोहन पटेल, परमानंद शर्मा, मनमोहन गुप्ता एवं शाला के सभी बच्चे तथा शाला में कार्यरत रसोईया एवं स्वीपरों की उपस्थिति भी रही है। सभी जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Latest news
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई...मेरिट... लोईंग अघरिया तालाब में सुबह नहाने गई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी , परिजन जता रहे हत्या क... दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले के पांच छात्रों ने बनायी जगह...रा... तकनीक आधारित सुधारों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बना रहे सुगम, सरल और पारदर्शी -वित्त मंत्री ओ.पी.च...