राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

#राष्ट्रीयसड़कसुरक्षा_माह_2025#..यातायात जागरूकता अभियान: रायगढ़ में कैडेट्स और स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण

04 जनवरी, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा आज पुलिस सामुदायिक भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर एनएसएस, एनसीसी और स्काउट-गाइड के कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों और यातायात संचालन के गुर सिखाया गया । इस अवसर पर प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान और विजय सिदार ने कैडेट्स को सुगम यातायात संचालन, यातायात उल्लंघन पर कार्यवाही, और उपकरणों के सही उपयोग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेट्स को ट्रैफिक वार्डन और ट्रैफिक वॉलिंटियर के रूप में जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करना था। इससे उन्हें क्षेत्रीय कार्य और लोगों से संवाद करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल कोतरा में भी छात्रों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत और प्रधान आरक्षक हेम सुंदर साहू ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियम सिखाए। एएसआई भगत ने बताया कि वैध लायसेंस धारक ही दुपहिया, चार पहिया वाहन चलाने के पात्र होतें हैं । उन्होंने छात्रों को बताया कि

  1. सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें।
  2. हमेशा फुटपाथ पर चलें और सड़क पर दौड़ने से बचें।
  3. ट्रैफिक सिग्नल और संकेतों का पालन करें।
  4. वाहन में हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
  5. वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल फोन का उपयोग न करें, इसके लिये रोक टोक करें ।
  6. सुरक्षित यात्रा के लिए सभी को यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
  7. निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं।
  8. अंधे मोड़ और क्रॉसिंग पर विशेष सतर्कता बरतें।
  9. छोटे बच्चों सड़क पर अकेले न जावें।
    यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं और बच्चों में जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का प्रयास है, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम हो सके।
Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार