कार्यवाही
राजनांदगांव के लोक निर्माण विभाग ई ई चौहान निलंबित

राजनादगांव ब्रेकिंग– राजनादगांव लोक निर्माण विभाग के ईई ए के चौहान हुए निलंबित, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की नाराजगी के कारण कार्यपालन अभियंता पर गिरी गाज, 2 सितंबर को आयोजित प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की समीक्षा बैठक से नदारद थे ईई। ईई एके चौहान के खिलाफ लगातार मिल रही थी शिकायतें,
आज विभाग ने EE के निलंबन का जारी किया आदेश।
