साफ सफाई

कलेक्टोरेट परिसर की गई सफाई… वॉल पेंटिंग कर दिया गया स्वच्छता का संदेश


रायगढ़। गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे परिसर की सफाई निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने की। इसी तरह केएमटी कॉलेज बाउंड्रीवॉल पर वॉल पेंटिंग स्पर्धा कराई गई, जहां स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए विभिन्न कलाकृतियों की पेंटिंग दीवार पर उकेर कर स्वच्छता का संदेश दिया।
निगम प्रशासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा, संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रति दिवस स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई की गई। सुबह 7:00 बजे से सफाई अभियान शुरू हुई। इस दौरान निगम कमिश्नर से सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने परिसर में झाड़ू लगाए और कचरा, प्लास्टिक को उठाया। इस दौरान आफ्टर और बिफोर की स्थिति को भी दर्शाया गया। परिसर के चारों ओर की सफाई करने के बाद सभी ने कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता के लिए साल में 100 घंटे श्रमदान करने और अभियान से 100 लोगों को जोड़ने उन्हें भी श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इसी तरह सुबह 10:00 बजे से केएमटी कॉलेज बाउंड्रीवॉल पर शहर के प्रख्यात चित्रकार श्री मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में वॉल पेंटिंग स्पर्धा कराई गई, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज के बाउंड्रीवॉल पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न रंग-बिरंगे कलाकृतियां विद्यार्थियों ने बनाई। कलाकृतियां पूर्ण होने पर यह इतनी आकर्षक लग रही है कि सड़क से गुजरने वाले एक बार जरूर दीवार को देख रहे हैं।

20 सितंबर को होगा केलो महा सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर की सुबह 6:30 बजे से खर्रा घाट से लेकर मरीन ड्राइव दोनों ओर केलो महासफाई अभियान का आयोजन होगा। निगम प्रशासन द्वारा शहर के जनप्रतिनिधिगण, नागरिकों, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर श्रमदान करने की अपील की गई है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार