जागरूकता अभियान

मिनी मैराथन में भाग लेकर दिया स्वच्छता का संदेश… 60 से ज्यादा प्रतिभागी लिए भाग


रायगढ़। स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत बुधवार को आयोजित मिनी मैराथन में जीसीआई के सदस्य, निगम के अधिकारी कर्मचारी, कमला नेहरू गार्डन के मॉर्निंग वॉकर्स ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के नारे लगाए और स्वच्छता के संदेश दिए।

मिनी मैराथन सुबह 7.30 वजह से कमला नेहरू गार्डन से शुरू होकर शहिद चौक और वहां से टोकन लेकर वापस कमला नेहरू गार्डन पर खत्म हुआ। इसके बाद कमिश्नर  सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी को स्वच्छता को अपनाने, साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने, 100 लोगों को अपनी अभियान से जोड़ने संबंधित शपथ दिलाई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी का योगदान जरूरी है। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन जेसीआई के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। इससे एक तरफ जहां हम अपने स्वास्थ्य के लिए सजग होते हैं। इस तरह शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए भी सजग होना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के संदेश दिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। निगम के सभी अभियान में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के शामिल होने की अपील की। जेसीआई के अध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल ने कहा कि वह शहर को स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम के सभी अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस दौरान उन्होंने समाज सामाजिक को भी जोड़ने और समाज में स्वच्छता के संदेश प्रसारित करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देखा सम्मानित किया गया। निगम से कार्यपालन अभियंता  अमरेश लोहिया अभियंता ऋषि राठौर कार्यालय अधीक्षक राम नारायण की पटेल जेसीआई से मुकुंद जैन, आकाश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मुकेश केड़िया सहित 60 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार