निगम कमिश्नर ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय… अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के दिए गए निर्देश


रायगढ़। गुरुवार को निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्टेडियम, नालंदा परिसर, सराईभद्दर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदार को दिए।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा सबसे पहले सहस्त्रबाहु चौक का निरीक्षण किया गया। यहां मरम्मत कार्य प्रस्तावित है, जो की विद्युत लाइन के कारण नहीं हो पा रहा है। इसी तरह सड़कों पर विद्युत तार लटके हुए है, जिससे भी खतरा बना हुआ है। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जोन 2 के एई एवं जेई को विद्युत तार को व्यवस्थित करने निर्देशित किया। इसके बाद विश्वासगढ़ चौक एवं महोदापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यहां पर ट्रांसफार्मर होने के कारण सड़क सकरी होने की बात सामने आई, जिससे नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इसपर ट्रांसफार्मर को सड़क से दूर खालीजगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए। इसके बाद निर्माणाधीन अटल चौक, राजा महल रोड मरीन ड्राइव बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण किया गया एवं कार्यों को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सराईभद्दर तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य तालाब को देखा गया, जिसमें सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में कुछ जरूरी सुझाव देते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और समय सीमा पर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए। इसी तरह केलो फुल के जीर्णोद्धार मरम्मत कार्य एवं निर्माणाधीन नालंदा परिसर कार्य की प्रगति को देखा गया। यहां ठेकेदार को निर्माण की महत्वपूर्णता को ध्यान में रखकर गुणवत्ता के साथ कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने निर्देशित किया गया।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने देखा प्रस्तावित एथलेटिक ट्रैक और स्विमिंग पूल कार्य ले आउट
आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं कमिश्नर श्री बृजेश की क्षत्रिय सहित अधिकारियों द्वारा रायगढ़ स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के तहत एथलेटिक ट्रैक एवं स्विमिंग पूल निर्माण कार्य प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने प्रस्तावित कार्यों के ड्राइंग, डिजाइन एवं लेआउट की जानकारी मौके पर दी। इस दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ड्राइंग डिजाइन एवं ले आउट को स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सोनूमुड़ा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सोनूमुड़ा चौहान समाज के पीछे अवैध कॉलोनाइजर द्वारा टुकड़ों में जमीन बेचने की शिकायत मिली। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निगम के भवन विभाग को टुकड़ों में जमीन बेचने वाले अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...