चक्रधर समारोह
चक्रधर समारोह:10 सितम्बर को ग्रैमी अवार्ड विजेता श्री राकेश चौरसिया करेंगे बांसुरी वादन…मो.चांद अफजल कादरी का होगा कव्वाली… प्रभंजय चतुर्वेदी का होगा भजन एवं गजल गायन
रायगढ़, 9 सितम्बर 2024/ 39 वां चक्रधर समारोह के चतुर्थ दिवस 10 सितम्बर को ग्रैमी अवार्ड विजेता बांसुरी वादक श्री राकेश चौरसिया बांसुरी वादन से अपनी धुनों का जादू बिखरेंगे। समारोह में दिल्ली के प्रसिद्ध कव्वाल मो.चांद अफजल कादरी कव्वाली पेश करेंगे। इसी तरह श्रीमती अनिता शर्मा, रायगढ़ भजन गायन पर प्रस्तुति देंगी। समारोह इस कड़ी में सुश्री नीत्या खत्री, रायगढ़ द्वारा कथक, श्री तपसीर मोहम्मद एवं साथी, रायपुर द्वारा अकार्डियन वादन, श्री शिव प्रसाद राव, दिल्ली द्वारा शास्त्रीय गायन, श्रीमती बासंती वैष्णव एवं ज्योतिश्री बोहिदार द्वारा कथक (रायगढ़ घराना)एवं श्री प्रभंजय चतुर्वेदी, रायपुर भजन एवं गजल गायन पर प्रस्तुति देंगे।