कृषि कार्यशाला

भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया और प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

रायगढ़, 9 सितम्बर 2024/ कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ द्वारा भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में आयोजित किया गया। जिसके तहत प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी उपस्थित रही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही भगवान बलराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सीताराम पटेल भारतीय किसान संघ सारंगढ़ द्वारा किसानों को गौवंश आधारित टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने हेतु अपील किये। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी.एस. राजपूत द्वारा कृषि को लाभदायक बनाने तथा कृषकों के आय को दुगुनी करने के लिये कृषि लागत को कम करने एवं समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाने हेतु सलाह दिये। डॉ. ए.के. सिंह, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ द्वारा किसानों को पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने के लिये प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने हेतु सलाह दियें। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में श्री रमेश बेहरा, सदस्य भारतीय किसान संघ एवं श्री दादूराम चंद्रा, प्रगतिषील कृषक द्वारा किसानों को खेती के विविधीकरण के बारे में बताया जिससे किसानों के आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से सीधा प्रसारण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम, भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी, श्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर, श्री मोतीलाल साहू, विधायक, रायपुर ग्रामीण, डॉ. गिरीश चंदेल, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं श्री सुरेश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा किसानों को सम्बोधित कियेे।
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र से डॉ. मनीषा चौधरी, डॉ. के.के.पैकरा, डॉ.के.डी. महंत, डॉ. सी.पी.एस. सोलंकी, डॉ. सविता आदित्य, डॉ. संदीप पैकरा, डॉ. कन्हैया पटेल, श्री आषुतोष सिंह व कृषि एवं जैव प्रौद्यगिकी विभाग, रायगढ़ से श्री एच. के. भगत सहायक संचालक कृषि, श्री सुकदेव सिदार कार्यालय उप संचालक कृषि आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किये एवं इस अवसर पर जिले के किसान श्री गोकुल यादव, श्री जय पटेल, श्री सुनील प्रधान, श्री दादूराम चन्दा, श्री रामलाल चौधरी, श्री भीमाशंकर गुप्ता, श्री बालकृष्ण साहू, श्री मत्थुराम राठिया एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...