जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं

जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, संबंधित विभागों को समय-सीमा में निराकरण के दिए गए निर्देश

रायगढ़, 28 जुलाई 2025/ जिला कलेक्टर चेंबर-प्रतीक्षा कक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनका नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में ग्राम कोतरा की श्रीमती पारनो खलखो ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के बावजूद उन्हें अब तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल सका है। इस पर अपर कलेक्टर ने मामले को प्राथमिकता में लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
ग्राम सेंदरीपाली के श्री खगपती पटेल ने जनदर्शन में पहुंचकर ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत अपने पुत्र के मुआवजे की लंबित राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की। ग्राम कौवाताल के सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव में विद्युत संबंधी समस्या बताई और नियमित बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की। वहीं ग्राम चीतापाली के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच की मांग रखी। ग्राम गुडु के ग्रामीणों ने शासन की विभिन्न योजनान्तर्गत राशि वसूली की शिकायत करते हुए संबंधित हल्का पटवारी के स्थानांतरण की मांग की। कौहाकुंडा की श्रीमती मोहरमती ने अंत्योदय राशन कार्ड और विधवा पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने सभी प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों को प्रकरणों की शीघ्र जांच कर नियमानुसार समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रत्येक आवेदन का विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...