
रायगढ़। रायगढ़ रियासत के स्वर्गीय महाराज चक्रधर सिंह के सबसे छोटे पुत्र कुंवर भानुप्रताप सिंह जी का 91 वर्ष की उम्र में राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया।आप अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। कुंवर जी के निधन की खबर से रायगढ़ सहित जिले में शोक की लहर है। राजघराने से मिली खबरों के मुताबिक आज शाम रायपुर से उनका पार्थिव देह रायगढ़ पहुँचेगी। जहां लोगो के अंतिम दर्शन के रखा जाएगा ,पश्चात राजपरिवार मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी जाएगी ।