पहल

श्यामभक्त युवाओं ने कराई उम्मीद आश्रम के बच्चों को मीना बाजार की सैर…करन अग्रवाल के नेतृत्व में श्री श्याम सरकार समिति की अनुकरणीय और सराहनीय पहल

रायगढ़ 3 सितंबर । रायगढ़ नगर के श्याम भक्त युवाओं की संस्था श्री श्याम सरकार द्वारा मंगलवार को पहाड़ मंदिर स्थित उम्मीद आश्रम के सैकड़ो बच्चों को मीना बाजार की सैर कराई। युवा व्यावसायिक करन अग्रवाल के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया था। जिसमें नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी और दिव्या शक्ति की प्रमुख कविता बेरीवाल भी अतिथि के रूप में शामिल हुई। मीना बाजार में बच्चों ने तरह-तरह के झूला झूले, मौत का कुआ,फीस टनल,जलपरी,तरह तरह की रंग बिरंगी मछलियों को बच्चो ने देखा। आश्रम के बच्चे मीना बाजार घूम कर बहुत ही खुश व उत्साहित नजर आए।

बहुत ही शानदार और उन्दा आयोजन : पूनम सोलंकी

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी भी इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूरे टाइम उपस्थिति रही। उन्होंने भी आश्रम के बच्चों के साथ बहुत आनंद लिया। श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि मैं श्याम सरकार के सभी सेवाभावी युवाओं को बहुत-बहुत साधुवाद देती हूँ। जो इन्होंने इस तरीके का कार्यक्रम किया इन बच्चों की चेहरों की खुशी देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी श्याम भक्त युवाओं से आग्रह करती हूँ कि आप आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहें जहां पर एवं जिस प्रकार का मेरा सहयोग रहेगा मैं सदैव इसके लिए उपस्थित हूँ। क्योंकि इन बेसहारा बच्चों को खुशी देने से बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं। और मैं श्याम सरकार समिति और करन अग्रवाल की आभारी हूं जो उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया।

बच्चों के खिले चेहरे को देखकर मेरा मन भी खिल उठा है: कविता बेरीवाल

दिव्य शक्ति प्रमुख समाज सेविका कविता बेरीवाल भी इस कार्य्रकम में अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने आयोजक श्याम भक्त युवाओ की सोच की प्रशंसा और सहरहाया की इन बच्चो को इतनी ख़ुसी देने के बारे में आप ने सोचा। उन्होंने कहा कि मैने भी आज इन बच्चों के साथ झूला में आनंद लिया और ये खुसी सायद शब्दों में बयां नहीं कि जा सकती। मैं श्याम सरकार समिति के सभी सदस्यों को बधाई देती हूँ और आशा करती हूँ आप आगे भी ऐसे अनुकरणीय कार्य मे लगे रहेंगे।

बाबा श्याम की प्रेरणा से हमे ये सुझाव आया: करन अग्रवाल

आयोजक संस्था श्री श्याम सरकार के सदस्य एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक करन अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम की प्रेरणा से हमें यह सुझाव आया। इसके पूर्व भी हमने राखी के अवसर पर उम्मीद आश्रम में जाकर बहनों से राखी बंधाई एवं उपहार दिए थे। उस दिन से कही न कही हमारे मन मे था की इन बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए। इन्हें भी दुनिया के रंग देखने का पूरा अधिकार है। इसी सोच के तहत मैं और मेरे सहियोगी सभी मित्रो ने मंगलवार को उम्मीद आश्रम के बच्चो को मिला बाजार की सैर कराई और आगे भी हमारा इस तरह के कार्यक्रमों का प्रयास रहेगा।

मिना बाजार का असल आंनद शायद आज आया : प्रकाश निगानिया

श्री श्याम सरकार समिति के सदस्य और युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने कहा कि वास्तव में आनंद इसे कहते हैं। दुनिया में कहीं भी चले जाए कहीं भी घूम ले पर ऐसी खुशी सायद कहीं नहीं मिलेगी। आज मीना बाजार में इन बच्चों की आंखों में खुशी देखकर मन गद-गद हो गया है। मैं छोटे भाई करण अग्रवाल और उनके सभी सहयोगियों को साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने ऐसा शानदार कार्यक्रम कराया। प्रकाश ने बताया की उम्मीद आश्रम से बच्चों को लेकर आने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी एवं उनके नाश्ता पानी सभी चीज की उत्तम व्यवस्था की गई थी। साथ ही मिना बाजार की सैर के बाद उन बच्चों को बस द्वारा ही आश्रम छोड़ गया।

इसका रहा मुख्य रुप से सहियोग

इस आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम सरकार समिति के बहुत से युवा उपस्थित थे। पर मुख्य रूप से इसमें प्रकाश निगानिया,प्रतीक अग्रवाल,अनमोल अग्रवाल करन अग्रवाल(चौधरी) ,विकास गोयल,बदल राजपूत (कोतरा रोड),मनीष अग्रवाल,सुजीत लहरे,दुर्गेश महंत, शानू चौहान,कालू अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल (साबुन वाला) मासूम शर्मा सहित बहुत से युवा उपस्थित रहे। मिला बाजार प्रबंधन ने भी समिति को भरपूर सहियोग मिला।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार