तालाब सौंदर्यीकरण और सफाई का कार्य का निरीक्षण

तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में लाएं प्रगति-कमिश्नर क्षत्रिय… कमिश्नर  क्षत्रिय ने किया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य एवं नाला सफाई का निरीक्षण


रायगढ। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा सोमवार को सोनूमुड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को समय सीमा पर करने और कार्य की गति पर अपेक्षाकृत प्रगति लाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया एवं ठेकेदार को दिए।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय एवं कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया द्वारा सबसे पहले मोहदापारा नाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नाला सफाई कार्य की स्थिति की जानकारी लेते हुए पानी निकासी अच्छे से हो इसके लिए नाला के बीच एवं आसपास के छोटे जंगली घास एवं झाड़ की भी सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मिट्ठूमुड़ा नाला, इंडियन स्कूल के पास स्थित नाला एवं कैदीमुड़ा नाला का निरीक्षण किया गया। सभी जगह नाले में पानी निकासी के फ्लो को ध्यान में रखते हुए सफाई कराने के निर्देश सफाई दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाइजर को दिए गए। उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति पानी निकासी में अवरोध होने पर ही बनता है, ऐसे में सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को नाले का निरीक्षण करते हुए पानी निकासी में अवरोध बने झाड़, घास, कचरा एवं मलवा की सफाई करने की बात कही। इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय एवं कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया ने सोनूमुड़ा तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब के गहरीकरण एवं समतलीकरण कार्य को देखा गया। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि कुछ दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए ही कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने बरसात का पानी तालाब में संचित रहे, इसे ध्यान में रखते हुए ही तालाब के समतलीकरण एवं गहरीकरण कार्यों को करने के निर्देश ठेकेदार एवं इंजीनियर को दिए गए। इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सीएमएचओ तिराहा नाला सफाई कार्य का जायजा लिया। यहां एक तरफ की नाला सफाई कार्य पूर्ण हो गया है, वही सीएमएचओ कार्यालय के पीछे नाले की सफाई जारी है। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शीघ्रता और अच्छी तरह से नाला सफाई कार्य बरसात के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित सफाई दरोगा एवं सफाई विभाग के अधिकारियों को दिए।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार