कलेक्टर जनदर्शन

जनदर्शन में पहुंचे जनसामान्य ने बतायी अपनी समस्याएं…अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

रायगढ़, 27 अगस्त 2024/ प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आवास और सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन दिए।
जनदर्शन में रायगढ़ मधुबन पारा की श्रीमती किरन उरांव स्कूल में टीसी न देने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अलेख उरांव जो कि भवानी बाल विद्या मंदिर स्कूल चांदमारी में पढ़ाई करता है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र को अब वे दूसरे स्कूल में पढ़ाना चाह रही है, जिस संबंध में उन्हें टीसी की जरूरत है। लेकिन स्कूल में टीसी न देने के कारण अन्य स्कूल के दाखिला में परेशानी हो रही है। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने शिक्षा विभाग को आवेदन का परीक्षण कर तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत गीधा के ग्रामीण गांव में अवैध मदिरा निर्माण एवं उसके बिक्री को बंद कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गीधा गांव के सभी मोहल्लों में अवैध दारू निर्माण एवं बिक्री कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके कारण गांव के नव युवकों पर शराब की लत लग रही है, साथ ही उनकी तबीयत भी खराब हो रही है। अगर यहां शीघ्र ही अवैध शराब निर्माण पर रोक नहीं लगायी गयी तो आगे चलकर गांव की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने आबकारी विभाग को आवेदन पर शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश दिए।
तहसील धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत विजयनगर मोहल्ला टाटीकोना के ग्रामीण बिजली लाईन लगाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली लाईन नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला पहाड़ किनारे होने के कारण बरसात के दिनों में खासकर अंधेरे के कारण साप, बिच्छु एवं अन्य जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। मिट्ठुमुड़ा रायगढ़ की शारदा देवी मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि वे रोजी-मजदूरी का कार्य करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत आनलाईन आवेदन भी की थी। लेकिन बिना किसी ठोस कारण उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने योजना के संबंध में लाभ दिलाये जाने हेतु निवेदन किया। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सहायक श्रमायुक्त आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए आवेदिका को योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...