श्रद्धांजलि
कोलकाता की ट्रेनी जूनियर डॉक्टर की क्रूरतापूर्ण हत्या व बलात्कार के खिलाफ रायगढ़ पूर्वांचल में भी फूटा आक्रोश ,महापल्ली में केंडल मार्च निकालकर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बलात्कारियों को फांसी देने की उठी मांग

रायगढ़। कोलकता के RG कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवं बर्बरता के खिलाफ आदर्श ग्राम महापल्ली में युवा साथियों तथा वरिष्ठ जनों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और उनके साथ हुए अपराध का विरोध किया गया तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभा में दिनेश बिशी, सुंदरम चौहान, डॉ आशुतोष गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, गौतम आचार्य, अनंत प्रधान,लोकेश चौहान, आयुष गुप्ता, दुलामणी मांझी, सुमित सिंह सिदार, आर्यन निषाद, शुभम यादव, नितेश किसान, साहिल किसान, अमन यादव, कृष्णा किसान, राकेश साव, कान्हा यादव, इन्द्राजून किसान, भवानी मेहर, सुमित उराँव, तनुज उरांव, बालाजी कुमार, कुसु उरांव, अनिल यादव, बिहारी यादव, अनुराग निषाद सह अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

