स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी कर्मचारियों की विशेष समूह “टीम संवेदना ” ने स्वतंत्रता दिवस पर छात्र छात्राओं को बांटा बैग और स्टेशनरी

रायगढ़ । ” चलो समाज को कुछ वापस करते हैं” की प्रेरणादायक टैगलाइन के तहत, स्टेट बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, एक विशेष समूह ‘Team संवेदना’ का गठन किया गया है। इसी समर्पित प्रयास के तहत, 15 अगस्त को सल्हेआना गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में ज़रूरतमंद बच्चों के बीच बैग और स्टेशनरी का वितरण किया गया।
‘Team संवेदना’ का उद्देश्य उन बच्चों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में असमर्थ हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को न केवल शैक्षिक सामग्री प्राप्त हुई, बल्कि उन्हें शिक्षा के महत्व को समझने और अपने सपनों को साकार करने का प्रोत्साहन भी मिला।
स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मानते हैं कि समाज से मिला आशीर्वाद समाज को लौटाना हमारा कर्तव्य है, और ‘Team संवेदना’ इसी सोच का प्रतीक है। यह पहल इस बात की मिसाल है कि जब हम सब मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, तो न केवल समाज, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इससे लाभान्वित होती हैं।
Team संवेदना का लक्ष्य है कि समाज के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, और इस दिशा में हमारा यह छोटा सा प्रयास एक बड़े परिवर्तन की नींव रखेगा।
स्टेट बैंक की ओर से अविनाश ,जीवन ,अनमोल कुजूर अनुज एक्का ,सुरेंद्र,संजय एक्का,मैडम शिवानी,श्रुति,अनु,चैताली सपरिवार उपस्थित थे।
