रायगढ़

हिंदूओ को हिंसक बताना राहुल की हिंदू विरोधी मानसिकता – ओपी चौधरी….हिंदुओ को अपमानित कर राहुल ने संसद की गरिमा को भंग किया

रायगढ़। लोकतंत्र के मंदिर संसद में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओ को हिंसक बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा सनातन धर्म को मानने वाला सच्चा हिंदू कभी दूसरे धर्म को हिंसक नही मानता।शालीनता,सहिष्णुता,क्षमा शीलता,विनय शीलता हिंदू धर्म की पहचान है। कांग्रेस को हिंदू विरोधी मानसिकता वाली पार्टी निरूपित करते हुए श्री चौधरी ने कहा राहुल गांधी का यह बयान हिंदू धर्म से जुड़े लोगो को ठेस पहुंचाने वाला है। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में धर्म विशेष को हिंसक बताना देश में नफरत फ़ैलाने का प्रयास करना है। नेता विपक्ष की आसंदी से ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान से संसद की गरिमा तार तार हुई है। इस तरह का नफरती बयान देकर राहुल धार्मिक विद्वेष को बढ़ावा देना चाहते है। मंत्री श्री चौधरी ने कहा हिंदू समाज न तो हिंसक है और न ही नफरती है। लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में देश का हिंदू जागरूक अवश्य हो गया है । देश का बहुसंख्यक हिन्दू कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों को भली भांति समझता है। भारत मे बहुसंख्यक हिंदुओ को हिंसक बताया जाना हिन्दू समाज को अपमानित करना है इस तरह से हिंदुओ को अपमानित किए जाने वाला बयान कतई स्वीकार्य नहीं हो सकता। यही वजह है कि देश की जनता चुनाव के दौरान कांग्रेस को हराकर अपना जवाब दे रही है । वर्ष 2014 से लगातार पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस दहाई अंको में सिमट कर रह गई है। रायगढ़ विधायक मंत्री ओपी चौधरी ने कहा सनातन धर्म में ईश्वर के एक हाथ में शस्त्र है तो दूसरे हाथ में शास्त्र भी है जो शास्त्र को नही मानते नही समझते या विधान को नही मानते उन्हे शस्त्र से उचित दंड देकर सुधारने का विधान भी मौजूद है।

Latest news
दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ...