शोक
सेवा निवृत शिक्षक भैरव प्रसाद शर्मा जी का निधन

रायगढ़ । तमनार विकास खंड के ग्राम हमीरपुर निवासी भैरव प्रसाद शर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक का 79 वर्ष की आयु में 5 अगस्त को मेट्रो अस्पाताल रायगढ़ में देहावसान हो गया । स्व.श्री भैरव प्रसाद शर्मा की दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार है, जिन्हे छोड़ वे परलोक के लिए प्रस्थान कर गए । स्व.श्री शर्मा आदर्श शिक्षक, मृदु भाषी, अध्यात्म पारायण व्यवहार कुशलता के धनी थे । वे अपने शिक्षकीय जीवन में प्राथमिक विद्यालय हमीरपुर, सरायपाली, टांगरघाट ,समकेरा में पदस्थ रहे । उनके निधन से गांव में शोक की लहर है। ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें ।