रायगढ़

मां काली एलायज ने किया गांव के धरसा पर कब्जा ,बना रहा बाउंड्री वॉल,ग्रामीणों ने की कलेक्टर से फरियाद..

रायगढ़। यूं तो रायगढ़ उद्यौगिक जिला है ,ऐसे में औद्योगिक घरानों के दबंगई आम बात है। हर दिन उद्योगों कारनामों की खबरे आती रहती हैं। ऐसे ही एक मामला रायगढ से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पाली के ग्रामीणों द्वारा आज कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के जन दर्शन में लेकर आए थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर गोयल को लिखित फरियाद करते हुए कहा है कि उनके गांव पाली में मां काली एलायंज नामक एक प्लांट संचालित है। प्लांट के मालिक राजेंद्र पोद्दार द्वारा अब गांव के धरसा जमीन की भी बख्श रहा है। यह धरसा जमीन पाली से देलारी गांव तक जाती हैं। देलारी पंचायत मुख्यालय है । ग्रामीणों को अब पंचायत मुख्यालय जाना मुश्किल हो जाएगा।ग्रामीणों का आरोप है कि फेक्ट्री प्रबंधन गांव के कोई भी विकास कार्य नही करता वरन गांव के शासकीय जमीनों पर भी कु दृष्टी पड़ गई है। इस बहाने पेड़ों को अनैतिक रूप से काट दी जा रही है। वन विभाग की बेशकीमती जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के कारण अच्छे बेस्किमती जमीन खसरा नंबर 04 और ,14 पर फेक्ट्री प्रबंधन ने कब्जा कर लिया है। वही फेक्ट्री प्रबंधन ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि यह सरासर ग़लत है। कंपनी ने ऐसा कुछ भी नही किया है जिससे गांव की जमीन पर कब्जा हो ।

ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद – कंपनी प्रबंधन

कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रशांत कुमार ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है जिसके कारण कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच मन मुटाव पैदा हो। जो लोग कलेक्टर कार्यालय जाकर यह आरोप लगा रहे हैं की ग्रामीणों की सड़क को फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा बेवजह बेजा कब्जा कर लिया गया है। वह गलत है। प्रबंधन किसी तरह की कोई शासकीय जमीन पर कब्जा नहीं किया है । गांव के कुछ लोग बेवजह पैसों की मांग करते हुए यह आरोप लगा रहे है । प्रबंधन शासकीय भूमि पर कहीं भी कब्जा नहीं जमाया है ।

Latest news
कलयुगी पुत्र ने पिता की कर दी हत्या , आरोपी गिरफ्तार महापल्ली में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही ,खरसिया पुलिस भी पीछे नहीं ,तीन आरोपी गिरफ... कोलता समाज की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय ,सामाजिक जाति जनगणना सहित रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होन... कोडातराई हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा जब्त नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर ₹3.30 लाख की ठगी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार कैरियर के लिए लक्ष्य सुनिश्चित कर स्वयं को करें तैयार-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल जिला सहकारी विकास समिति की बैठक 2 अप्रैल को 25 मार्च एवं 29 से 31 मार्च अवकाश दिवस में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय 25 मार्च मंगलवार को होने वाला जनदर्शन स्थगित विश्व क्षय दिवस पर 298 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित,मित्र बन जनसामान्य को जागरूक करने एवं ...