शिक्षा

विकासखंड लैलूंगा में मेगा पीटीएम की तैयारी जोरों पर…पालकों को घर-घर जाकर दे रहे निमंत्रण

रायगढ़, 5 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में शिक्षा में गुणवत्ता के विकास हेतु स्कूल में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में 6 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ लैलूंगा विकासखंड के सभी संकुलों में संकुल स्तरीय एक साथ मेगा पालक-शिक्षक बैठक आयोजित किया जा जाएगा। जिसके मॉनिटरिंग हेतु राज्य से लेकर विकासखंड स्तर के अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है। लैलूंगा विकासखण्ड में भी सभी 47 संकुलों के लिये निरीक्षण कर्ता अधिकारियों की नियुक्ति जिला कार्यालय से कर दी गई है।
मेगा पीटीएम के लिए राज्य एवं जिले के निर्देशानुसार विकासखंड लैलूंगा के सभी 47 संकुलों में संकुल स्तरीय मेगा पीटीएम की तैयारी जोर.शोर से चल रही है। जिसके लिये पालको, जनप्रतिनिधियों, आमंत्रित सदस्यों को निमंत्रण पत्र छपाई एवं बाटने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस बैठक में पालकों के साथ, स्थानीय जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, शिक्षाविद, मोटिवेटर, काउंसलर शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता विकास करना, इस हेतु 12 बिंदुओं पर चर्चा का मुख्य बिंदु निर्धारित किया गया है। मुख्य 12 बिंदुओं में मेरा कोना का निर्माण करना तथा उस पर चर्चा करना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने उस दिन क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति, पुस्तक की उपलब्धता, बस्तविहीन शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति निवास आय प्रमाण पत्र बनने की स्थिति, न्योता भोजन का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजना की जानकारी, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना है। रायगढ़ जिले में शिक्षा गुणवत्ता के लिये लागू मिशन उत्कर्ष के विभिन्न बिंदुओं का पालन प्रतिवेदन पालकों को बताना है। इसके अलावा ऐसे बिंदु जिन पर पालक व जन प्रतिनिधि करना चाहे सम्मिलित रहेगा।
घर-घर जाकर दे रहे है निमंत्रण
पालकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों को मेगा शिक्षक-पालक बैठक में आमंत्रित करने के लिये शिक्षक और संकुल शैक्षिक समन्वयक उनके घर में जाकर निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

Latest news
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ...