सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को कोतरारोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी एट्रोसीटी के अपराध में गया जेल

रायगढ़, 15 जून 2025*— रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर और विशेष वर्गों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एक युवक को भारी पड़ गई। कोतरारोड़ पुलिस ने *आरोपी दीपांशु सिंह राजपूत 20 वर्ष निवासी रीवा (एमपी) हाल मुकाम भगवानपुर किराए का मकान रायगढ़* को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना की लिखित शिकायत भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार महेश ने थाना कोतरारोड़ में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भारत रत्न डॉ. अंबेडकर और विशेष समुदायों के प्रति आपत्तिजनक, अभद्र और जातिगत टिप्पणी की थी, जो समाज में वैमनस्य फैलाने वाली थी। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर साक्ष्य एकत्र किए और आरोपी को चिन्हित कर हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपांशु सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट करने की स्वीकृति दी, जिसके बाद उसका मोबाइल फोन जब्त करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 263/2025, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास), 351(1), 352(2) के अतिरिक्त अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(v)(a) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से उसका न्यायिक रिमांड प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है । मामले के विवेचना, आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त की अहम भूमिका रही । रायगढ़ पुलिस सोशल मीडिया पर जातीय, धार्मिक या सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली किसी भी पोस्ट पर सख्त निगरानी रख रही है। इस प्रकार की घृणास्पद टिप्पणियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में समरसता बनी रहे और किसी वर्ग की भावना आहत न हो।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...