हनुमान मंदिर टूटने से ग्रामीणों में तनाव

भाठनपाली में हनुमान मंदिर टूटने से फैला तनाव, पुलिस ने हालात को संभाला

रायगढ़। रायगढ़ जिले के भाठनपाली गांव में सोमवार सुबह उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने वहां स्थित हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मंदिर तोड़े जाने के पीछे गांव में स्थित एक चर्च और वहां सभा कर रहे लोगों पर संदेह जताया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग दल सहित कुछ अन्य हिन्दू संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने विरोध स्वरूप चर्च की ओर भी बढ़ने की कोशिश की, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया और रायगढ़ शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं सिटी एसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया। वर्तमान में गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के क्षतिग्रस्त होने को अपनी आस्था पर चोट बताया है और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वे कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होंगे।

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनाव बरकरार
फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...