मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: तीर्थ यात्रियों में दिखा अपार उत्साह…वृद्ध जनों ने कहा तीर्थ दर्शन करवाना शासन की सराहनीय पहल, सभी सुविधाएं बेहतर

नरायगढ़, 30 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर पुन: प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रायगढ़ जिले से पहला जत्था आज रायगढ़ स्टेशन से मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि एवं वृंदावन तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई। जिसमें रायगढ़, जशपुर एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 800 तीर्थ यात्री शामिल हुए। इस दौरान तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला। वहीं वृद्ध जनों ने शासन की तीर्थ यात्रा की पहल को सराहनीय बताया।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल नगर पंचायत पुसौर के 70 वर्षीय संतोषिनी महाणा ने तीर्थ दर्शन योजना पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम जैसे बुजुर्गों के लिए शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना महत्वपूर्ण है। जिससे आज हम लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार 72 वर्षीय रायगढ़ के विश्वनाथ पाली निवासी श्रीमती हरमती नायक ने मुख्यमंत्री श्री साय एवं वित्त मंत्री श्री चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें तीर्थ दर्शन पर वृंदावन, कृष्ण जन्मभूमि एवं मथुरा जैसे पवित्र धाम के दर्शन का मौका मिलने जा रहा है। यात्रा के दौरान यहां खान-पान के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं ट्रेन में दी गई है, जो बेहतर है। ग्राम पंचायत केराझर के डोंगाढकेल निवासी श्री मनबोध साहू ने कहा कि शासन ने वरिष्ठ नागरिक को तीर्थ यात्रा में धार्मिक स्थलों का तीर्थ दर्शन करवाया जा रहा है। जिससे बहुत खुशी हो रही है। यह एक अच्छा अनुभव है। विकासखंड लैलूंगा के ग्राम बरडीह निवासी 67 वर्षीय धोबलेश्वर गुप्ता ने कहा कि कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं कर पाते जितनी अच्छी शासन ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में की है, यह शासन की सराहनीय पहल है। ननकीदाऊ साहू ग्राम रेड़ा सारंगढ़ निवासी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा का सौभाग्य मिला है। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के श्री भजनलाल लहरे शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि निम्न आय वर्ग के लिए तीर्थ दर्शन योजना काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सोचा नहीं था कि कभी ऐसे तीर्थ स्थलों का दर्शन लाभ मिल पाएगा। लेकिन शासन की पहल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना से हम जैसे वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है। तीर्थ यात्रा में शामिल सभी तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार