रायगढ़

पति की दाह संस्कार के बाद मृतक की   पत्नी देर रात घर से गायब, चीता के पास कपड़ा ,चप्पल और चश्मा मिलने पर जल कर मरने की आशंका ,पुलिस कर रही है हर एंगल में जांच

रायगढ़ । रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना के चिटकाकानी में पति के मौत के बाद पत्नी की चिता में कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया हैं ।ग्रामीणों ने चक्रधर नगर पुलिस को मामले की सूचना दी है वही चक्रधर नगर पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है ।दरअसल चक्रधर नगर क्षेत्र के चिटकाकानी गांव में कल लगभग 3:00 बजे गांव में टेलर का काम करने वाले जयदेव गुप्ता की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने मृतक का शव को दाह संस्कार कर दिया था ।लेकिन जब लगभग 10:00 बजे महिला मृतक की पत्नी गुलापी गुप्ता घर पर नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास महिला की तलाश शुरू की। वही महिला कही नही मिली ,जिसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट जाकर जब देखा तो परिजनों ने मौके पर महिला का चप्पल ,चश्मा और साड़ी चिता के बगल में पाया ,जिस पर परिजनों ने आशंका जताया कि गुलापी गुप्ता अपने आप को सती कर चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद से गांव में एक माहौल बन गया कि महिला ने पति की मौत के बाद इतना व्याकुल हुई कि खुद ही चिता पर आत्महत्या कर ली है इसके बाद पुलिस ग्रामीणों ने चक्रधर नगर थाना को इसकी सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हर एक एंगल से जांच करने का दावा कर रही है और महिला गुलापी गुप्ता की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि महिला की मृत्यु पति के साथ जलकर हुई है या फिर गुम हुई है।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को लैलूंगा में दबोचा, बालिका दस्तयाबी कर... गेरवानी लोहरापारा और गोपालपुर कोरियादादर में पूंजीपथरा व चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई... महि... पुसौर पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना : दो गुम बालक कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को ... रायगढ़ जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को जीएसटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण...चार्टर्ड अकाउ... अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम पंडरीपानी में होगा त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव...3,4 एवं 5 दिसम्बर को व... धान खरीदी के लिए कम्यूटर ऑपरेटर और समिति प्रबंधकों को दिए गए प्रशिक्षण...रायगढ़ जिले में सोमवार को 1... कोलम सराईडिपा में तमनार पुलिस की जागरूकता पहल: साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से अवगत... लैलूंगा के बनेकेला में पुलिस जनचौपाल : ग्रामीणों ने शराबबंदी का लिया संकल्प, थाना प्रभारी ने महिला स... लैलूंगा पुलिस की मानवीय और त्वरित कार्रवाई : ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पर पलटी पिकअप से 8 गौवंश को सुरक्षि... लैलूंगा पुलिस की सख़्त कार्रवाई : अवैध शराब, मवेशी तस्करी और खुड़खुड़िया जुए पर एक साथ प्रहार... ग्र...