रायगढ़

पति की दाह संस्कार के बाद मृतक की   पत्नी देर रात घर से गायब, चीता के पास कपड़ा ,चप्पल और चश्मा मिलने पर जल कर मरने की आशंका ,पुलिस कर रही है हर एंगल में जांच

रायगढ़ । रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना के चिटकाकानी में पति के मौत के बाद पत्नी की चिता में कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया हैं ।ग्रामीणों ने चक्रधर नगर पुलिस को मामले की सूचना दी है वही चक्रधर नगर पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है ।दरअसल चक्रधर नगर क्षेत्र के चिटकाकानी गांव में कल लगभग 3:00 बजे गांव में टेलर का काम करने वाले जयदेव गुप्ता की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने मृतक का शव को दाह संस्कार कर दिया था ।लेकिन जब लगभग 10:00 बजे महिला मृतक की पत्नी गुलापी गुप्ता घर पर नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास महिला की तलाश शुरू की। वही महिला कही नही मिली ,जिसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट जाकर जब देखा तो परिजनों ने मौके पर महिला का चप्पल ,चश्मा और साड़ी चिता के बगल में पाया ,जिस पर परिजनों ने आशंका जताया कि गुलापी गुप्ता अपने आप को सती कर चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद से गांव में एक माहौल बन गया कि महिला ने पति की मौत के बाद इतना व्याकुल हुई कि खुद ही चिता पर आत्महत्या कर ली है इसके बाद पुलिस ग्रामीणों ने चक्रधर नगर थाना को इसकी सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हर एक एंगल से जांच करने का दावा कर रही है और महिला गुलापी गुप्ता की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि महिला की मृत्यु पति के साथ जलकर हुई है या फिर गुम हुई है।

Latest news
पांच महतारी सदन का निर्माण ग्रामीण महिलाओ के जीवन में उम्मीद की नई किरण बनेगा - ओपी चौधरी...पुसौर बर... आरोपी से 160 नग ट्रामाडोल कैप्सूल, 170 नग बुटरम इंजेक्शन और नगदी रकम जप्त, जूटमिल और साइबर सेल की सं... साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: रायगढ़ पुलिस ने प्लांट कर्मियों और आम नागरिकों को किया साइबर अपराधों से स... रायगढ़ के दो स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट...प्राथमिक स्वास्... तिल फसल के उन्नत उत्पादन तकनीक के बारे में किसानों को दी गई जानकारी...बेहरामुड़ा में प्रक्षेत्र दिवस...  महापल्ली में पूर्वांचल का 43 वें ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव कलश यात्रा के साथ प्रारंभ ...सबसे खास इस बा... भूतपूर्व सैनिकों एवं परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर अच्छी पहल-कलेक्टर  कार्तिकेया ... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला बटमूल आश्रम महाविद्यालय शिक्षण समिति के सदस्यों ने गोवर्धनपुर पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, आदेश जारी...पुल स्लैब कांक्रीट परीक्षण मानकों मे... रायगढ़ शहर के तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस की छापेमारी, स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन जब्त