रायगढ़

पति की दाह संस्कार के बाद मृतक की   पत्नी देर रात घर से गायब, चीता के पास कपड़ा ,चप्पल और चश्मा मिलने पर जल कर मरने की आशंका ,पुलिस कर रही है हर एंगल में जांच

रायगढ़ । रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना के चिटकाकानी में पति के मौत के बाद पत्नी की चिता में कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया हैं ।ग्रामीणों ने चक्रधर नगर पुलिस को मामले की सूचना दी है वही चक्रधर नगर पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है ।दरअसल चक्रधर नगर क्षेत्र के चिटकाकानी गांव में कल लगभग 3:00 बजे गांव में टेलर का काम करने वाले जयदेव गुप्ता की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने मृतक का शव को दाह संस्कार कर दिया था ।लेकिन जब लगभग 10:00 बजे महिला मृतक की पत्नी गुलापी गुप्ता घर पर नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास महिला की तलाश शुरू की। वही महिला कही नही मिली ,जिसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट जाकर जब देखा तो परिजनों ने मौके पर महिला का चप्पल ,चश्मा और साड़ी चिता के बगल में पाया ,जिस पर परिजनों ने आशंका जताया कि गुलापी गुप्ता अपने आप को सती कर चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद से गांव में एक माहौल बन गया कि महिला ने पति की मौत के बाद इतना व्याकुल हुई कि खुद ही चिता पर आत्महत्या कर ली है इसके बाद पुलिस ग्रामीणों ने चक्रधर नगर थाना को इसकी सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हर एक एंगल से जांच करने का दावा कर रही है और महिला गुलापी गुप्ता की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि महिला की मृत्यु पति के साथ जलकर हुई है या फिर गुम हुई है।

Latest news
नगरपालिका आम निर्वाचन 2025###नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शू... खरसिया पुलिस ने कंटेनर वाहन से परिवहन की जा रही ₹94.08 लाख अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा, दो तस्कर ... नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त करने ... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025### मतदान दलों की सुविधा के लिए निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये ज... विधानसभा का पंचम सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक ,बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे अधिकारी-कर्मचारी... छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा महापल्ली में श्री श्री अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, पूरा गांव हो रहा भक्ति... चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म को डिसइंफेक्ट कर सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट किया गया जारी,सर्विलांस जोन 1 से 1... वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में पुलिस ने की सहायता