राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025″ के दूसरे दिन यातायात पुलिस रायगढ़ ने चलाया जागरूकता अभियान

03 जनवरी, रायगढ़। रायगढ़ में "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025" के तहत आज, दिनांक 03 जनवरी 2025 को यातायात पुलिस ने सवारी ऑटो चालकों और स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया।

सवारी ऑटो चालकों को जागरूक किया गया
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की टीम ने शहर के ऑटो चालकों को यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी। उनके वाहनों पर जागरूकता पोस्टर लगाए गए। ऑटो संघ रायगढ़ के सदस्यों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहयोग दिया और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम
संत जेवियर स्कूल, बोईरदादर चक्रधरनगर, रायगढ़ में सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत और उनकी टीम ने करीब 700 छात्रों, शिक्षकों, और स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी। एएसआई भगत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सुरक्षित यात्रा के लिए उन्हें पालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित कहा गया और इन नियमों की जानकारी दी-

  1. सिग्नल का पालन करें: ट्रैफिक लाइट और संकेतों का पालन करना अनिवार्य है।
  2. ओवरस्पीडिंग और स्टंट से बचाव: तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट न करें।
  3. मोबाइल फोन का उपयोग न करें: वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल न करें।
  4. मदिरापान के बाद वाहन न चलाएं: शराब पीकर गाड़ी चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।
  5. वाहन चलाने के लिए वैध लाइसेंस रखें।
    इस जागरूकता कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत के साथ प्रधान आरक्षक हेम सुंदर साहू और आरक्षक अंजोर साय टोप्पो ने अहम भूमिका निभाई। यातायात पुलिस रायगढ़ के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना और दुर्घटनाओं को कम करना है। इस पहल ने नागरिकों, खासकर युवाओं और वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व को समझने का अवसर दिया। यह जागरूकता अभियान पूरे जनवरी माह जारी रहेगा, प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें ।
Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार