क्राइमछत्तीसगढ़

गांव – गांव में अवैध महुआ शराब का धंधा जोरों पर सिंघनपुर में कोसीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही…आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जप्त कर कोसीर पुलिस ने भेजा जेल



गिरफ्तार आरोपी – बंशीलाल यादव पिता झालर यादव उम्र 38 साल साकिन सिंघनपुर थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ


कोसीर । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गांव गांव में अवैध महुआ शराब का धंधा जोरों पर है जिला स्तर से गांव तक हो रही कार्यवाही पर नजर डालें तो शराब का धंधा जोरों पर है ।गंदा है पर धंधा है पुलिस कार्यवाही के बाद भी सामाजिक बुराई चर्म पर है आखिर महुआ शराब का धंधा क्या गरीब वर्ग के जीवन यापन का क्या जरिया है ?
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना ,चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिसके द्वारा आज दिनांक 28.06.24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिंघनपुर का बंशीलाल यादव अपने कब्जे घर परछी में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ गवाहन के मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी बंशीलाल यादव पिता झालर यादव उम्र 38 साल साकिन सिंघनपुर के कब्जे से कुल 45 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब को जप्त कर पुलिस ने कब्जा में लिया । मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी , महिला आरक्षक अंजना मिंज, आरक्षक सुरेश बर्मन ,गिरिजाशंकर देवांगन ,धनसाय कुर्रे,प्रदीप रात्रे, यशवंत साहू का विशेष योगदान रहा ।

Latest news
रायगढ़ की सुश्री जया दीवान ने दी कथक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति छ.ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर.एस.विश्वकर्मा का दो दिवसीय रायगढ़ प्रवास...12 सितम्बर को च... चक्रधर समारोह:10 सितम्बर को ग्रैमी अवार्ड विजेता श्री राकेश चौरसिया करेंगे बांसुरी वादन...मो.चांद अफ... राज्य स्तरीय उल्लास मेले में रायगढ़ जिले से 13 सदस्यीय टीम हुई शामिल...शिक्षार्थियों को अक्षर और अंक... भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया और प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का हुआ आयोजन ##चक्रधर समारोह –2024## डॉ.पूर्णाश्री राउत के ओडिसी नृत्य ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध...सुश्री दीप... युवक से मोबाइल और नकदी लूटी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड प... मोबाइल फोन के विवाद में छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार... चक्रधर नगर थाना... निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर में अब तक 1052 मरीजों का सफल उपचार, शिविर का समापन 10 सितंबर को सुश्री ए. मंदाकिनी स्वैन ने साजना मोरा घर आवै….से मोहा अब का मन