नहीं रहे पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे
छत्तीसगढ़ वासियों को हंसाने वाले कवि सुरेंद्र दुबे रुला गए – ओपी चौधरी

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ी भाषा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाले, पद्मश्री व काका हाथरसी हास्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे जी के निधन पर विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भावुक होते हुए कहा छत्तीसगढ़ वासियों की सदा हंसाने वाला आज रुला गया। छत्तीसगढ़ के हास्य शिरोमणि कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे के निधन को दुखद बताते हुए ओपी ने कहा हास्य और व्यंग्य के जरिए सबको हँसाने वाले आज हम सभी को रुला गये। कला संस्कृति नगरी रायगढ़ में आयोजित होने वाले चक्रधर समारोह के मंच से भी उनका जुड़ाव रहा। उनकी मधुर स्मृतियां रायगढ़ वासियों से जुड़ी रही। दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवे एवं शोक संतप्त परिजनों को असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।