मोदी जी के आशीर्वाद से रायगढ़ सीट के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए जीत रहे – राधेश्याम राठिया

मोदी जी के आशीर्वाद से रायगढ़ सीट के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए जीत रहे –राधेश्याम राठिया
रायगढ़ ।भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ लोकसभा चुनाव प्रत्याशी राधेश्याम राठिया लगभग दो लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए रायगढ़ लोकसभा जीत रहे है। कांग्रेस के डॉक्टर मेनका सिंह को काफी पीछे छोड़ दिया है ।रिकार्ड मतों से उनकी जीत सुनिश्चित होने जा रही है । मिडिया से मुखातिब होते हुए राधेश्याम राठिया ने कहा की उनकी जीत आम जनता,पार्टी कार्यकर्ता ,मुख्यमंत्री ,स्थानीय मंत्री के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद के कारण ही जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे है ।उन्होंने कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी की वे कभी सांसद बन जायेंगे ।उन्होंने रायगढ़ ,सारंगढ़ और जशपुर जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित करेंगे । रायगढ़ में हवाई अड्डा, रेल टर्मिनल ,सारंगढ़ और जशपुर में रेल मार्ग निर्माण और चिकित्सीय सुविधाओ का विस्तार करने की बात कही ।