महिला एवम बाल विकास विभाग

सखी सेंटर की पहल से सुलझा पारिवारिक विवाद….समझाईश के बाद पति के व्यवहार में आया सुधारात्मक परिवर्तन

रायगढ़, 7 अगस्त 2024/ रायगढ़ में सखी सेंटर की पहल से एक पारिवारिक विवाद सुलझ गया है। सखी द्वारा समझाईश के बाद पति के व्यवहार में सुधारात्मक परिवर्तन आया है और वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पत्नी एवं बच्चे के साथ सुखी पूर्वक जीवन व्यतीत करने लगा है।
जिला महिला संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में पूरे रीति-रिवाज से एक जोड़े का विवाह हुआ था। पति प्राइवेट पावर प्लांट में आपरेटर के पद पर कार्यरत है व दोनों के दाम्पत्य संबंध से एक पुत्र है। विवाह के बाद से ही पति द्वारा शराब का सेवन कर नशे की हालत में विवाद करने लगा था। साथ ही घर का भरण-पोषण करने में वह अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहा था। पत्नी जो कि शिक्षिका की नौकरी करती थी, उसे भी ससुराल पक्ष द्वारा विवाह के बाद छुडवा दिया गया गया। जिसके कारण पत्नी को बच्चे एवं स्वयं का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। ऐसी स्थिति में पत्नी ने सखी सेंटर की मदद ली। जिस पर दोनों पक्षों की पृथक-पृथक 3 बार संयुक्त काउंसलिंग की गई। जिसमें पति के माता-पिता उपस्थित थे। उनके द्वारा बताया गया कि पत्नी, पति के मध्य विवाद होता है। काउंसलिंग किए जाने पर धीरे-धीरे पति के व्यवहार में सुधारात्मक परिवर्तन होने लगा व निरंतर प्रकरण को फालोअप में रखा गया। गत दिवस दोनों पक्ष सखी सेंटर में उपस्थित हुए व पत्नी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वर्तमान में पति के व्यवहार में सुधारात्मक परिवर्तन होने से दोनों पक्ष द्वारा प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करने की जानकारी देते हुए सखी सेंटर रायगढ़ का आभार प्रकट कर प्रकरण समाप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। उक्त आधार पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण की कायवाही जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं जिला महिला संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन पर सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ के सेवा प्रदाताओं द्वारा किया गया।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार