अवेध धान जप्त

294 कट्टा अवैध धान मंडी में खपाने से पहले ही धर दबोचा निरीक्षण दल ने , लोइंग सोसायटी के सुपुर्दगी में रखा गया है दो ट्रैक्टर और एक पिकअप धान

रायगढ़। ज्यों ज्यों धान खरीदी केंद्र में खरीददारी बढ़ती जा रही है , कोचिया भी अवैध धान खपाने सक्रिय हो गए हैं यही नहीं अवैध धान खरीदी रोकने निगरानी दल भी पकड़ धकड़ के लिए काफी सक्रिय है। वही आज देर रात लोइंग धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाने के लिए लाए जा रहे दो ट्रैक्टर और एक पिक अप वाहन में लदी 294 बोरी धान को रात 10 से 11 बजे के बीच साल्हेओना और महापल्ली के बीच सड़क पर तहसीलदार रायगढ़ शिव डनसेना ,खाद्य निरीक्षक सिदार और उनकी टीम ने पकड़ लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साल्हे ओना के विनोद पिता सारंगपाढ़ी के नाम दिनांक 6 जनवरी के लिए 120 क्विंटल धान का टोकन काटा गया था लेकिन 5 जनवरी की रात 10 बजे दो ट्रेक्टर जिसमें एक में 120 बोरो तथा दूसरे में 114 बोरी धान को साल्हे ओना और महापल्ली के बीच अधिकारियों ने रोका तो बताया गया कि खरीदी केंद्र में भीड़ को देखते हुए लाइन लगाने के लिए अभी से ले जा रहे हैं तब उन्हें जाने दिया गया लेकिन जब टीम साल्हे ओना पहुंची तो सड़क किनारे पिक अप में धान लोड किया जा रहा था जहां पूछ ताछ करने पर व्यापारी शिवा ने बताया कि यह उसी का धान है जिसे 23 रुपए में खरीदा हु तथा आगे जो दो ट्रैक्टर धान जा रहा है वह भी मेरा है । इस बयान के बाद जांच टीम ने दोनों टैक्टर और पिकअप वाहन को मय धान सहित लोइंग धान खरीदी केंद्र ले आए और जप्त कार्यवाही कर धान और वाहन को लोइंग सोसायटी के सुपुर्दगी में दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। एक ट्रैक्टर में 114 दूसरे में 120 तथा पिकअप में 60 बोरी धान लोड पाया गया है।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...