क्राइम

पुसौर पुलिस ने ट्रक से बैटरी चोरी का मामला सुलझा, पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार, 02 एक्साइड बैटरी बरामद….

13 अगस्त रायगढ़ । जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बैटरी चोरी के मामले को शीघ्र सुलझाया गया है। 12 अगस्त 2024 को बेनीकुंज निवासी शेख वाहिद अली (40) ने थाना पुसौर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि 20 जुलाई 2024 की रात उनके ट्रेलर वाहन (क्रमांक CG 13 AT 9794) से दो एक्साइड एक्सप्रेस बैटरियां चोरी हो गई थीं। घटना स्थल ठेंगापाली के पास स्थित पेट्रोल पंप का था, जहां ट्रक खड़ा था। शेख वाहिद अली की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की। थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले में गहन जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान सक्रिय सूचनातंत्र मुखबीर से मिली सूचना और संदेह के आधार पर संदेही तोषसागर चौहान (23) निवारी दर्रीपाली पुसौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेही ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने 20 जुलाई की रात को साईं फ्यूल पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रेलर से बैटरियां चुराई थीं। पुलिस ने आरोपी तोषसागर के मेमोरेंडम के आधार पर चोरी दो एक्साइड बैटरियों (₹30,000) को बरामद किया। थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में इस कार्रवाई में एएसआई उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा और ओशानिक विश्वाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिससे इस मामले को इतनी जल्दी सुलझाया जा सका। गिरफ्तारी के बाद आरोपी तोषसागर चौहान को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...