बैठक

लोक सेवा गारंटी के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करना अधिकारियों की जिम्मेदारी-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल…अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर ब्रेक इन सर्विस की कार्यवाही कर सेवा पुस्तिका में करें दर्ज ….कलेक्टर गोयल ने ली समय सीमा की बैठक …

रायगढ़, 24 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री गोयल ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी के मामलों के निराकरण के समय-सीमा से बाहर जाने वाले प्रकरणों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है वे नियमित रूप से प्राप्त आवेदनों को देखें और निराकरण के लिए तत्काल उचित कदम उठाएं। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम काज के प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री गोयल ने बीते दिनों आयोजित जन समस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों से मिले आवेदनों पर कार्यवाही करना विभागों के सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। विभाग प्रमुख इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री गोयल ने अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय को प्रति सप्ताह निराकरण की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने केसीसी निर्माण को लेकर कहा कि लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति धीमी है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। रबी का सीजन शुरू होने जा रहा है इस अवधि में कृषि विभाग के साथ पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्य पालन विभाग केसीसी बनाने का कार्य तेजी से करें। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि किसानों को केसीसी के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण मिलता है, कृषि कार्य में लगे किसानों के साथ ही पशुपालन, उद्यानिकी फसल और मछली पालन करने वाले किसानों के केसीसी कार्ड बनाए। इससे उन्हें कृषि कार्यों के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। मनरेगा के अपूर्ण कार्यों की समीक्षा के दौरान लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश सभी संबंधित विभागों को कलेक्टर श्री गोयल ने दिए।
लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर कलेक्टर श्री गोयल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर शासन के मूलभूत नियमों के तहत कार्यवाही कर उसे उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज करें। जिससे उनकी सेवा और पेंशन गणना के समय इसका संज्ञान लिया जा सके।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
‘मायभारत’ पोर्टल में वॉलंटियर का करवाएं पंजीयन
कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि विभिन्न विभागों के योजनाओं अंतर्गत आयोजित जनकल्याण कार्यक्रमों में वॉलंटियर के लिए इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल में रजिस्टर कर सहभागी बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं और छात्राओं के बीच इसका प्रचार करने के साथ उनका सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों में लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को ऐसे आयोजनों को करीब से देखने और उसमें सक्रिय सहभागिता का अवसर मिलेगा।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार