सुशासन तिहार,समाधान शिविर

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज 12 स्थानों में लगा समाधान शिविर,लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया तमनार में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल…समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

रायगढ़, 5 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में संवाद से समाधान की पहल के रूप में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज तीसरे चरण में जिले के 12 स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
लोक सभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया सुशासन तिहार अंतर्गत तमनार में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने विभागीय स्टालों को अवलोकन करते हुए उपस्थित जनसामान्य से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों के प्राप्त आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही की जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। मौके पर नए आवेदन भी लेकर यथा संभव मौके पर निराकरण का प्रयास भी किया गया। इस दौरान समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवेदन देकर उनका का लाभ ले सकें।
ज्ञात हो कि सुशासन तिहार के तहत पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी एवं ऑनलाइन माध्यम से जन सामान्य से उनकी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए थे, इसके पश्चात दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का छटनी एवं स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन एवं भौतिक रूप से भेज कर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया।
छाल एवं धरमजयगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में छाल एवं धरमजयगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय स्टॉल का भ्रमण किया एवं विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पंजीयन काउंटर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रेषित कर उनका शीघ्र निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस दौरान बोकरामुड़ा के कृषक श्री घासीदास तथा छाल निवासी श्री चंद्रशेखर को ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान की गई। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा श्री कुणाल साहू, श्रीमती आरती साहू, श्रीमती लाजमी साहू, श्रीमती अमरीका साहू एवं श्रीमती अमृता साहू निवासी चंद्रशेखरपुर को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हुआ निराकरण
सुशासन तिहार अंतर्गत आज समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। जिसमें छाल में आयोजित शिविर में कुल 2414 आवेदनों में से 2375 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसी तरह तमनार अंतर्गत प्राप्त कुल 3734 आवेदनों में से 3671, रूचिदा में 4399 में से 4350, तेलीकोट में 3906 में से 3859 एवं कुंजारा में 3487 में से 3428 आवेदनों का निराकरण किया गया।
07 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 7 मई को जिले के 4 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इनमें घरघोड़ा के अमलीडीह, तमनार के हमीरपुर, खरसिया के बोतल्दा एवं धरमजयगढ़ के बोजिया शामिल है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार