स्वतंत्रता दिवस

एनटीपीसी लारा में हर्षोलास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रायगढ़। एनटीपीसी लारा में देश का 78वां स्वतन्त्रता दिवस पूरे हर्षोल्लाष से ध्यानचंद स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक द्वारा ध्वजा रोहण कर उपस्थित कर्मचारीगण, उनके परिजन एवं ग्रामीणो को सम्बोधित किया गया । अपनी सबोधन की शुरुवात में शहीद स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, स्वतन्त्रता दिवस की परिभाषा को बहुत गहराई से वर्णन किया गया। इस स्वतंत्र भारत के लिए हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों की बलिदान के बदौलत आज हम आज़ाद भारत में जी रहे है। एनटीपीसी द्वारा देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एनटीपीसी बिद्युत उत्पादन में नई नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। उन्होने एनटीपीसी लारा की उपलब्धियों को याद कर के वित्त वर्ष में अबतक एनटीपीसी का सबसे अधिक प्लांट लोड पर चलने वाला पहला स्टेशन है और देश में दूसरे स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी।

मैत्री नगर मेन संचालित बल भवन, स्वामी नारायण गुरुकुल स्कूल, महलोई शासकीय विद्यालय की बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रेरिता महिला समितिकी सदस्याएँ द्वारा राष्ट्र भक्ति की संगीत का गायन किया गया।

इस अवसरपर परियोजना में उत्कृस्ट कार्य करने वाले कर्मचरियों को मेरिटोरीअस अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं हैल्थ चैम्पियन पुरस्कार भी प्रदान किया गया। नगर परिसर में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

सुबह श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण द्वारा प्लांट परिशर में ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसरपर सभी महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारियों की उपस्थिती रही।

एनटीपीसी लारा में प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन एवं स्टेपिंग स्टोन स्कूल में भी छोटे छोटे नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया।

इस स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी अपनी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सहयोग से परियोजना के आस पास के ग्रामों में भी हर घर में राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमति अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, समिति की वरिष्ठ सदस्य, विभागाध्यक्ष्गण, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार