एम एस पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE क्लस्टर और जोनल लेवल के खेलों में किया शानदार प्रदर्शन

रायगढ़। 6 अगस्त, 2025 से 9 अगस्त, 2025 तक झाडेश्वर इंटरनेशनल स्कूल बालेश्वर ओडिशा में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें खो – खो खेल में 40 स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अंडर 14 , अंडर 17 , अंडर 19 वर्ष के खो – खो टीमों के मध्य प्रतियोगिता करवाई गई। 14 वर्षीय खो – खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एम एस पी पब्लिक स्कूल के खो – खो टीम के नौ खिलाड़ी वैभव कुमार सा, जिशान खान, प्रताप किसन, रोशन यादव, पीयूष यादव, मयंक गुप्ता, जुनैद खान, इमरान खान और आदित्य राज, खेल शिक्षिका श्रीमती तनुजा शुक्ला और शिक्षक श्री यशवंत भोई बालेश्वर गए थे।
इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के खो – खो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश चंद्र चौधरी और सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।विद्यार्थियों ने भी आगे और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।
दिनांक 1 अगस्त, 2025 से 3 अगस्त, 2025 तक जोनल लेवल शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय के तीन विद्यार्थी तेजस्वी चौधरी, अंश अग्रवाल, सत्यम जेना के साथ श्री हाकीम मानिकपुरी खड़गपुर गए थे। यह प्रतियोगिता Griffins इंटरनेशनल स्कूल खड़गपुर में आयोजित की गई थी। यहां भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।दिनांक 7 अगस्त, 2025 से 10 अगस्त, 2025 तक क्लस्टर लेवल 2 एथलेटिक्स में भाग लेने के लिए विद्यालय के तीन विद्यार्थी आलोक महतो, धीरज कालो, आदित्य कुमार के साथ शिक्षक श्री सुशील विश्वाल भुवनेश्वर गए थे। यहां भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा।आलोक महतो ने 17 वर्षीय 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता KIIT इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी।
विद्यालय में विद्यार्थियों की उपलब्धि पर सभी बहुत प्रसन्न हैं।



