समीक्षा बैठक

आबकारी सचिव श्रीमती आर.संगीता पहुंची रायगढ़ के औचक प्रवास पर, विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक…मदिरा दुकानों के व्यवस्थित संचालन के दिए निर्देश…रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर, एसपी बैठक में हुए शामिल

रायगढ़, 24 सितम्बर 2024/ सचिव आबकारी विभाग श्रीमती आर.संगीता आज औचक प्रवास में रायगढ़ पहुंची। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आबकारी अमले की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एमडी बेवरेज कॉर्पोरेशन श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल, कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री पुष्कर शर्मा भी बैठक में शामिल हुए।
सचिव आबकारी श्रीमती आर.संगीता ने रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के मदिरा दुकानों एवं अहाता के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों में कार्यरत एडीओ, उपनिरीक्षक एवं मैदानी अमले की जानकारी ली। जिला रायगढ़ एवं सारंगढ़ में स्थित मदिरा दुकानों के संचालन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर कार्ययोजना अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग एवं मिलावट जैसी शिकायतें न हो इस हेतु आबकारी विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों को मदिरा दुकान आबंटित कर उसके सतत् निगरानी के निर्देश दिए। सचिव आबकारी श्रीमती आर.संगीता ने मदिरा दुकानों में संचालित अहातों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने एवं साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। मदिरा दुकानों में मैन पावर उपलब्ध कराने हेतु नियोजित एजेंसी, सिक्युरिटी एजेंसी, कैश कलेक्शन एजेंसी एवं परिवहनकर्ता के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया।
सचिव आबकारी श्रीमती आर.संगीता ने ग्राहकों की मांग अनुसार समस्त प्रचलित ब्रांड की उपलब्धता की जानकारी मोबाईल एप के माध्यम से ग्राहकों को शीघ्र उपलब्ध कराने जाने की बात कही। आगामी महीनों में मदिरा दुकानों के समस्त सीसी टीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़कर मदिरा दुकानों की समस्त गतिविधियों को अधिकाधिक पारदर्शी बनाये जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी अमले को प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु होमगार्ड के माध्यम से आवश्यक महिला बल उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर एवं एसपी को निर्देशित किया। मदिरा दुकान स्थानांतरण के संबंध में मदिरा दुकान विहीन क्षेत्रों में विहित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दुकानें स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। राज्य स्तरीय दल द्वारा जिले की मदिरा दुकानों एवं अहातों का औचक निरीक्षण भी किया गया।
बैठक में अपर आयुक्त आबकारी श्री आर.के.मंडावी, श्री आशीष श्रीवास्तव, संयुक्त प्रबंध संचालक श्री पी.एल.साहू, सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़ श्री रामकृष्ण मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी सारंगढ़ श्रीमती सोनल नेताम सहित आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...