आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने वाले आरोपी को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 10 जून 2025 थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या की कोशिश करने वाले फरार आरोपी को भी भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें पहले ही एक आरोपी को घटना के अगले ही दिन पकड़ लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला 5 जून 2025 का है जब ग्राम सेन्द्रीपाली निवासी गजेन्द्र पटेल ने थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के चूड़ामणि पटेल और टीकाराम पटेल से उसका पुराना विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी कहासुनी हुई थी। 5 जून को दोपहर के समय गजेन्द्र अपने साथियों अनिल कुर्रे, अजय निषाद और पवन निषाद के साथ ब्रेजा कार (क्रमांक CG 13 AQ 0365) से नहरपाली HP पेट्रोल पंप के पास खड़ा था, तभी टीकाराम पटेल अपने भाई चूड़ामणि पटेल को साथ लेकर आर्टिका कार (क्रमांक CG 04 OD 7325) से वहां पहुंचा और गजेन्द्र को जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाने की कोशिश की। गजेन्द्र ने छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इस हमले में उसके दाहिने कंधे, हाथ, पसली, कोहनी और बाएं हाथ की उंगलियों में गंभीर चोटें आईं। समय रहते बचाव नहीं करता तो उसकी जान जा सकती थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 110, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्य जुटाकर पाया कि यह हमला जानलेवा था। जांच के दौरान 6 जून को आरोपी चूड़ामणि पटेल को उसके निवास से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मुख्य आरोपी टीकाराम पटैल फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आज 10 जून को टीकाराम पटैल पिता स्व. कन्हैयालाल पटैल उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सेन्द्रीपाली को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद गवाहों के समक्ष घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार (क्रमांक CG 04 OD 7325) भी जब्त कर ली गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी की सूचना देते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में टीआई भूपदेवपुर सीताराम ध्रुव, एएसआई राजेश मिश्रा एवं हमराह स्टाफ की त्वरित कार्रवाई रही ।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार