भीषण गर्मी को देखते कामकाजी कार्यालय के समय में बदलाव अत्यंत जरूरी : प्रकाश निगानिया

भीषण गर्मी को देखते कामकाजी कार्यालय के समय में बदलाव अत्यंत जरूरी : प्रकाश निगानिया
सुबह 8:00 से 12:00 तक का हो समय आम लोगों को मिलेगी कुछ राहत
रायगढ़ 31 मई : पूरे देश में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है सभी जगह तापमान 45 से ऊपर है इतनी भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और ऐसे में जब दोपहर में घर से निकालना पड़ता है तो जान ही निकल जाती है। आम आदमी करे भी तो क्या करें कार्यालय या सभी दफ्तरों का वक्त यही है। व्यापारी हो,कर्मचारी हो या प्राइवेट नौकरी करने वाला सभी परेशान है। मजदूरी करने वाले गरीब मजदूरों के लिए भी समय निर्धारित होना चाहिए चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट। ऐसा लगता है कि इस बार नौतपा का यह रिकॉर्ड भी टूटेगा. इस बार इसके जून माह के दूसरे हफ्ते तक रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है. धरती का तापमान जिस तेजी से बढ़ रहा है, वह समूची दुनिया के लिए खतरनाक संकेत है. बीते नौ सालों ने तो धरती के सर्वाधिक गर्म होने का रिकॉर्ड कायम किया है. यह भी कि दिन-ब-दिन, महीने दर महीने, साल दर साल तापमान वृद्धि के रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. आसमान आग उगल रहा है. तमाम जगहों पर तापमान 45 को पार कर चुका है. वहीं मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन फिर भी काम के लिए या जरूरत के लिए लोगों को घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। आजकल देश का बड़ा हिस्सा झुलसा देने वाली गर्मी की भीषण चपेट में हैं. बिजली की मांग पूरी न होने के कारण फॉल्ट बढ़ रहे हैं और ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं. बिजली कटौती से मुश्किल और बढ़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने रेड अलर्ट में गर्मी से बचने और शरीर में पानी की कमी न होने देने की सलाह दी है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से आग्रह और मांग की है कि जनता की तकलीफ को समझते हुए कृपया समय में शीघ्र अति शीघ्र बदलाव किया जावे। ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिल सके।