झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड का समग्र विकास और समृद्धि भाजपा का संकल्प – ओ. पी. चौधरी

ओपी ने कहा भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम

रायगढ़ ।  झारखंड के नया नगर बड़कागांव के घुटवा फुटबॉल मैदान में एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने कहा झारखंड का समग्र विकास और समृद्धि भाजपा का संकल्प है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। कांग्रेस ने यह सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि आम जनता के लिए भेजे गए एक रुपए में उन तक 15 पैसे पहुंचते है लेकिन मोदी सरकार ने कांग्रेस के इस दावे को झुठलाया और गरीबों के जन धन खाते खुलवाए गए और आज करोड़ों रुपए की राशि लाभार्थियों के खाते में सीधे पहुंचती है। गरीबों को अपने हक के पैसे के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ते। ओपी चौधरी ने कहा भाजपा और कांग्रेस के मध्य यह कार्य करने का यही अंतर है । देश की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए वित्त मंत्री ने कहा भाजपा की नीतियों में सुशासन शामिल है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास यही भाजपा का मूल मंत्र है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने और विकास के पद पर ले जाने के लिए एक यज्ञ चल रहा है। सभी को इस यज्ञ में आहुति देनी है । युवाओं का साथ, माताओं वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से फिर से झारखंड और हजारीबाग में कमल खिलाएंगे। झारखंड को पश्चिम बंगाल बनने से बचाना है।झारखंड राज्य नींव घुसपैठिए
कमजोर कर रहे है। वर्तमान सरकार वोट बैंक की राजनीति के चलते राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। लेकिन भाजपा के लिए प्रथम राष्ट्र और राष्ट्र की जनता है।

ओपी के धुंआधार प्रचार से झारखंड की बदली फिजा
पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी धुआंधार रैली कर प्रचार कर रहे । ओडिसा राज्य के दौरान भी छग के निकटवर्ती जिलों में ओपी ने प्रचार कमान संभाली। इसका सुखद नतीजा हुआ कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा को ओडिसा के जीत मिली। ओपी के आक्रामक अंदाज से सत्ताधारी दल झामुमो की नींद उड़ी हुई है। ओपी यह बात बताने में सफल हुए है कि ओडिसा और छग में भाजपा किस तरह मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। ओपी चौधरी जहां भी प्रचार में जा रहे है वहां के युवाओं में ओपी की लोकप्रियता का जादू सर चढ़ कर बोल रहा । ओपी के साथ सेल्फी लेने की होड मची हुई है

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...