
रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल के एक मात्र उत्कृष्ट हेमसुन्दर गुप्त शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में आज अपरान्ह 3 बजे विद्यालय के अधिष्ठाता हेमसुन्दर जी गुप्त को उनके 59 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया ।सादे किंतु गरिमामय कार्यक्रम में हेमसुन्दर जी के पोते प्रमोद गुप्त ,भतीजा वरिष्ठ पत्रकार शेषचरण गुप्त ,शिक्षासेवी भीष्मदेव भोय और विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे.सुजाता राव द्वारा उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया गया ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शेषचरण गुप्त ने हेमसुन्दर जी को जिले का सबसे बड़े शिक्षविद निरूपित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अल्पायु में ही बेहतरीन कार्य करने वाले महापुरुष बताया। 49 वर्ष की अल्पायु में 6 जुलाई1964 को आपका असामयिक निधन हो गया था तब उनके शिक्षा के क्षेत्र में उनके सपनों में कृषि महाविद्यालय की स्थापना महज सपना बनकर रह गया । शिक्षासेवी भीष्मदेव भोय ने भी हेमसुन्दर जी को याद करते हुए उन्हें पूर्वाचल का महानायक बताया। प्रभारी प्राचार्य जे .सुजाता राव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कही कि हेमसुन्दर जी का जीवन चरित्र प्रेरणाश्रोत है। उन्होनें छात्र छात्राओं से कहा कि जिस तरह विद्यालय के अधिष्ठाता ने समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया है ,हमें भी समाज के लिए कार्य करने है। सभा के अंत मे 2 मिनट मौन रहकर उंन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।सभा का सफल संचालन व्याख्याता विनीता श्रीवास्तव ने की ।सभा में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।






