Uncategorized

जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील ,ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर प्रातः 6बजे से रात्रि 10 बजे तक कर सकेंगे

विधानसभा निर्वाचन-2023

जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित

सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किए जा सकेंगे उपयोग

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 9 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपादन के लिए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए चलित वाहनों आदि में लाउड स्पीकर का उपयोग सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमति मिलने पर भी अधिकतम प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। सामान्यत: आमसभा, प्रचार, जुलुस, वाहन इत्यादि के लिए लाउड स्पीकर का उपयोग सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमति मिलने पर भी अधिकतम प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।
लाउड स्पीकर के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु सक्षम प्राधिकारी नियुक्त
छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 के अधीन नियमानुसार अनुमति प्रदान करने हेतु कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले में सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें रायगढ़ संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र (ग्रामीण एवं नगरीय)के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह खरसिया संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र (ग्रामीण एवं नगरीय)के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खरसिया, घरघोड़ा संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र (ग्रामीण एवं नगरीय)के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा, धरमजयगढ़ संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र (ग्रामीण एवं नगरीय)के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र (ग्रामीण एवं नगरीय)के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी लैलूंगा को नियुक्त किया गया है।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन