शांति समिति की बैठक

नवरात्रि पर्व के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन

30 सितम्बर, रायगढ़ । आगामी नवरात्रि पर्व के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 30.09.2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष, रायगढ़ में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शहर की दुर्गा आयोजक समितियों के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में आगामी नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम एवं एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी ने विशेष रूप से इन बिंदुओं पर जोर दिया:

  1. सुरक्षा के निर्देश:
  • पंडालों और उनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली के खुले तार न रखे जाएं।
  • रात्रि के समय पंडाल खाली नहीं छोड़े जाएं, सुरक्षा सुनिश्चित हो।
  • मवेशियों पर ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
  1. पुलिस मित्र और वालंटियर:
  • सभी आयोजक समितियों से पुलिस मित्र के रूप में वालंटियर्स रखने पर सहमति बनी। यह वालंटियर्स सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
  1. पुलिस पेट्रोलिंग:
  • एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस की टीमें व्यापक रूप से क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी। आयोजक समितियों से अपील की गई कि वे पंडाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
  1. डीजे और साउंड सिस्टम:
  • डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग को लेकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। फूहड़ और आपत्तिजनक संगीत बजाने से सख्ती से बचने की हिदायत दी गई।
  1. सोशल मीडिया निगरानी:
  • सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट या साझा करने पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश चंद्रा, नगर निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल, श्री प्रशांत राव आहेर सहित विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी समितियों से प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर पर्व के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई।
Latest news
दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ...